छत्तीसगढ़सियासत

भाजपा ने भूपेश के ट्वीट पर किया पलटवार, खोजलम्बस की खोज सीडी कांड, जमीन हथियाना, सरकार बनाने धमकी देना

रायपुर। विकास यात्रा को लेकर आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रही सोशल मीडिया पर चल रहा वाक वॉर चरम पर है। शुक्रवार को भाजपा ने एक पोस्टर जारी करके भूपेश बघेल को खोजलम्बस कहा था। उसके बाद भूपेश बघेल ने तुरंत ही ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी थी। शनिवार को भाजपा ने फिर भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए एक और पोस्टर जारी किया है, जिसमें खोजलम्बस की खोज के बारे में बताया गया है।

भूपेश ने ट्वीट कहा था कि वे ही सीएम मैडम की खोज करेंगे, अभिषेक के विदेशी खाते और उन्होंने उपयुक्त जेल भी देख रखा है सबके लिए। उसी पर पलटवार करते हुए शनिवार को भाजपा ने एक और खोजलम्बस वाला पोस्टर जारी करते हुए भूपेश को घेरा है। जिसमें लिखा है कि खोजलम्बस की खोज है, चरित्र हत्या करने फर्जी सेक्स सीडी की खोज, अपना घर बनाने गरीबों की जमीन हथियाने की खोज, सरकार आने की धमकी देकर जनता में भय फैलाने की खोज, बच्ची से बलात्कार पर हंसते हुए कैंडल मार्च निकालने की खोज।

यहाँ भी देखे – भूपेश ने कहा, हां मैं खोजलम्बस हूँ, मैंने ही खोजूंगा CM मैडम, विदेशी खाते वाले अभिषेक की तलाश और सबके लिए उपयुक्त जेल भी…

Back to top button
close