छत्तीसगढ़

पत्थरगड़ी के खिलाफ सर्व सनातन आदिवासी समाज निकलेगा 13 मई को सद्भावना यात्रा, SDM को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर/रायपुर। पत्थरगड़ी के खिलाफ सर्व सनातन आदिवासी समाज ने आगामी 13 मई को सद्भावना यात्रा निकालने की अनुमति प्रशासन से मांगी है। इस आशय का एक ज्ञापन सीतापुर के आदिवासी नेताओं द्वारा सीतापुर एसडीएम को सौंपा गया है। इस प्रकार एक बार फिर क्षेत्र में पत्थरगड़ी मामला गरमाता नजर आ रहा है, वह इसलिए कि क्योंकि सीतापुर में ही आगामी 17 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आमसभा होनी है। इसके साथ ही कांग्रेस के स्थानीय विधायक अमरजीत भगत कांग्रेस के उस 17 सदस्यीय टीम के प्रमुख है, जिन्होंने पत्थरगड़ी मामले में कांग्रेस द्वारा कराई गई जांच में चर्च को क्लीन चिट दे चुके है।

कुछ दिनों पूर्व ही जशपुर जिले में यह मामला आदिवासी वर्ग के दो समुदायों के बीच गरम था। सदभावना यात्रा हेतु अनुमति मांगने वालों में सीतापुर क्षेत्र के आदिवासी नेता राजाराम भगत, पूर्व विधायक प्रो.गोपाल राम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष प्रभात खलखो, विन्देश्वरी पैकरा,भोला राम मिंज,जसिंता बड़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभावती सिंह,धनेश्वर बड़ा, देवनाथ सिंह, सुभाष उरांव, डॉ. देवनाथ उनजन, अनुज एक्का, सुरेश एक्का, पार्षद अमर साय शामिल है।

यहाँ भी देखे – IAS अफसर के प्रभार बदले: रेणु पिल्ले प्रशासन अकादमी की महानिदेशक, सुनील कुमार को स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी, IAS विश्वेश कुमार बलौदाबाजार डिवीजन के DFO बनाए गए

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471