छत्तीसगढ़यूथ

कक्षा 10वी-12वीं के टॉपरों से मिले कलेक्टर दयानंद, कहा-सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी, दी बधाई एवं शुभकामनाएं…

बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्टर पी दयानंद ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवी के टॉपरों से नाश्ते के साथ अपने निवास में रूबरू हुए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आप लोग तय मानिये जितनी बड़ी मुश्किल सामने है उतनी बड़ी सफलता मिलनी है।

कलेक्टर ने कहा कि आपकी पृष्ठभूमि बताती है कि सफल बनने के लिये इच्छाशक्ति की आवश्यकता है, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद सफलता पाना आप सबकी मेहनत का परिणाम है। संघर्षों से तप कर ही आप सब खरा सोना बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं की मेरिट में 13 लोगों ने आकर बिलासपुर का नाम रोशन किया है। कलेक्टर ने सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यहाँ भी देखे – चालक की बेटी, 12वीं में प्रवीण्य सूची में, IAS बनकर करेगी देश सेवा

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471