छत्तीसगढ़यूथ

चालक की बेटी, 12वीं में प्रवीण्य सूची में, IAS बनकर करेगी देश सेवा

चंद्रकंत पारगीर, बैंकुंठपुर (चिरमिरी)। सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यनरत डोमनहिल चिरमिरी निवासी संध्या सिंह एक साधारण परिवार की है। संध्या सिंह के ने 12वीं कक्षा में टॉप 10 में जगह बनाते हुए 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में सातवां स्थान हासिल किया है। टॉप टेन में स्थान पाने वाली संध्या आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इससे पूर्व भी हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में प्रदेश की टॉप टेन सूची में 10वां रैंक हासिल किया था। वहीं कक्षा नवमीं में उसे 92.67 प्रतिशत अंक मिले थे।

खबरीलाल से चर्चा में संध्या सिंह ने बताया कि आचार्यो के द्वारा पढ़ाई गई विषय वस्तु को ही मैं घर पर आकर पुन: ध्यान से पढ़ा। इसके अलावा परीक्षा से कुछ दिन पहले स्कूल अलावा 6-7 घंटे घर पर नियमित रुप पढ़ाई किया करती थी, मेरे परिजनों का हमेशा ही पढ़ाई में पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। स्कूल के सभी शिक्षकों को भी भरपूर सहयोग मिला। इसी का परिणाम है किसी बड़े शहरों जैसी सुविधा न होने के बावजूद सफलता मिली। संध्या के पिता एक निजी कंपनी में चालक है। संध्या की छोटी बहन ने भी दसवीं में 75 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास की है।

यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE: शिक्षाकर्मी संविलियन, डाइंग कैडर का सरकारी बहाना झूठा, एक लेटर ने खोला सारा राज

Back to top button
close