छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: छत्तीसगढ़ में किसी भी पार्टी से गठबंधन किए बिना अपना प्रत्याशी उतारेगी सपा-वाल्मिकी

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। यूपी में अखिलेश सरकार में मंत्री रहे वाल्मिकी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ में किसी भी राजनातिक पार्टी से गठबंधन किये बिना प्रदेश की सभी 90 सीटों में प्रत्याशी उतारेगी। वे अपने जांजगीर चांपा प्रवास के दौरान रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होने आगे कहा कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। उन्होने यह भी कहा कि पार्टी यहां किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन किए बिना चुनाव लड़ेगी।

उन्होने प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि चुनाव में पार्टी किसी भी माफिया या अपराधी किस्म के व्यक्ति को प्रत्याशी नहीं बनाएगी बल्कि योग्य प्रत्याशियों को पार्टी उम्मीदवार बनाकर आप लोगों समक्ष प्रस्तुत करेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर चुनावी वादों के नाम पर गांव गरीब और किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया और प्रदेश मे किसानों की बदहाली के लिए सरकार की वादा खिलाफी को प्रमुख कारण बताया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी एक दशक से छत्तीसगढ़ के चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है इसलिए छत्तीसगढ़ के लिए ना सपा नया है और ना ही सपा के लिए छत्तीसगढ़ नया है। वाल्मिकी ने कहा कि सपा इस बार छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश में भी अपनी प्रमुख भूमिका निभाएंगी और किसी पार्टी से गठबंधन किए बिना ही अपना प्रत्याशी उतारेगी।

 

यहाँ भी देखे – मुख्यमंत्री के गृह जिले से होगी प्रदेशव्यापी किसान आंदोलन की शुरूआत

Back to top button
close