देश -विदेशवायरल

आदमखोर कुत्तों को तलाशने सरकार ले रही ड्रोन की मदद, एक्सपर्ट लगाए गए, झोंका गया पूरा अमला

खूंखार हो चुके आवारा कुत्तों ने अब तक 12 बच्चों को अपना शिकार बनाया है। जिसेके बाद सीएम योगी ने घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए है कि जिला प्रशासन ने इन आदमखोर कुत्तों को पकडऩे के लिए सख्त कदम उठाए। उनके निर्देश के बाद दो टीमें लगाई गई है, जो कुत्तों को पकडऩे के काम में लगी है। पुलिस की टीम ड्रोन कैमरों की मदद से प्रभावित क्षेत्र में कॉम्बिंग अभियान चला रही है।

सीएम के सख्त निर्देश के बाद आदमखोर कुत्तों से निपटने के लिए भारी भरकम अमले को इस काम में लगाया गया है। इस काम पांच रेंजर वन दारोगा तथा सहित वन्य कर्मचारियों को लगाया गया है। पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी लगाई गई है। इनकी मदद के लिए मथुरा व लखनऊ से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। गांवों के प्रधान, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इस अभियान का हिस्सा बने हुए हैं।

यहाँ भी देखे – सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पानी का संकट ऐसा की राष्ट्रपति को भी नहीं मिल पा रहा पानी, विश्वयुद्ध छोड़ों, पानी के लिए वॉर हो जाएगा

Back to top button
close