क्राइमदेश -विदेश

एक और निर्भया कांड, 60 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार, फिर प्राइवेट पार्ट को रॉड से पहुंचाया नुकसान

लखनऊ: निर्भया कांड के बाद एक बार फिर भारत में किसी महिला के निजी अंगों के साथ विभत्स कार्य करने का मामला उजागर हुआ है। यूपी के लखनऊ में झोपड़पट्टी में रहने वाली बुजुर्ग के साथ 4 दरिंदों ने दुष्कर्म किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी, जिससे उसकी आंतों में भारी नुकसान पहुंचा है। बुजुर्ग को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक झोपड़पट्टी में रहने वाली 62 साल की महिला मजदूरी करके दिन जीवन चलाती है।

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रोहन नामक युवक अपने तीन साथियों के साथ बुजुर्ग महिला को बहलाकर अपने साथ ले गया और महिला को जबरदस्ती नशीले दवाएं खिला दी। इसके बाद आरोपियों ने अपनी हवस मिटाई और बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी, जिससे उसकी आंते फट गई है। पीडि़त के बेहोश होने पर आरोपी भाग निकले। दो दिन बाद होश में आने के पर बुजुर्ग ने उसने पुलिस को घटना के बारे में बताया।

यहाँ भी देखे – मंदिर गई युवती से 10 ने किया गैंगरेप, प्रेमी को बंधक बनाकर की धुनाई, घंटो बाद भी दर्ज नहीं हुआ केस

Back to top button
close