
रायपुर। पत्थरगड़ी के मामले में बोलते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकासव स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कुछ लोग संविधान को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। ग्राम स्वराज के समापन अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ परंपराओं को संरक्षण देने वाला प्रदेश है। पेसा कानून को प्रदेश सरकार ने सबसे बेहतर ढंग से लागू किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करते हुए सीएम डॉ. रमन सिंह तीन बार मुख्यमंत्री बने और चौथी बार सीएम बनने को तैयार हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि सीधे पंचायत को जा रही है। श्री चंद्राकर ने कहा कि महिलाओं के सम्मन का ख्याल रखना बीजेपी की परंपरा है। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है। महिलाओं को आगे बढ़ाने का भी पूरी कोशिश की जा रही है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके।