अब दाई, दीदी मन पर टोपी लगा के निकलते डंडा के साथ, तो गुंडामन भाग जाते…रमन सिंह ने कहा ऐसा है आत्मविश्वास, ग्राम स्वराज अभियान का समापन समारोह

रायपुर। मख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में शामिल हुए। डॉ. रमन सिंह ने इस दौरान कहा कि महिला अब किसी से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वह दौर जब हमारी दाई दीदी शाम के टोपी पहने के डंडा और सीटी लेकर शाम को निकलते और गांव व शहर में गुंडामन ओ मल ले देख के भाग खड़े होते। ऐसी है हमारी राज्य की महिलाएं। उन्होंने स्व. कुंवरबाई के नाम पर इनाम का भी एलान किया। अब से सबसे अच्छा काम करने वाले स्व सहायता समूह को यह इनाम दिया जाएगा।
कार्यक्रम में लोगों संबोधित करते हुए सीएम रमन सिंह ने कहा कि अब हमारी सरकार महिलाओं को साथ है और पूरा प्रयास किया जाएगा कि उनकी बेहतरी के लिए जो हो सरकरा करें। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं में गजब का आत्मविश्वास है। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब मैं ई-रिक्शा में बैठा और पूछा कि क्या आपने ट्रेनिंग ले ली है, लाइसेंस है। तब चालक महिला ने बड़े से आत्मविश्वास के साथ जबाव दिया कि उन्होंने ट्रेनिंग भी ली है और लाइसेंस भी है। अब वे परिवार को भरण-पोषण करने के लिए तैयार है। ऐसा है छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आत्मविश्वास। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर, कृषि एवं पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, मुख्य सचिव अजय सिंह, धरसींवा विधायक देवजी भाई पटेल, महापौर प्रमोद दुबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, श्रीचंद सुंदरानी, विधायक नवीन मारकंडेय और जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी मौजूद थीं।
यहाँ भी देखे – नक्सलियों ने फूंका वाहन