छत्तीसगढ़

चालक ने मारी अचानक ब्रेक तो बचने के चक्कर में टकरा गए बस, पिकअप, ट्रेलर और बाइक, 4 घायल

बिलासपुर। तखतपुर से बिलासपुर की ओर जा रही सिटी बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक मार देने से पीछे से आ रही पिकपक वाहन और इसके पीछे चल रहे ट्रेलर ने बस से टकराने से बचने के लिये जैसे ही ओवर टेक किया बस , पिकप , ट्रेलर और दुपहिया वाहन चालक आपस मे टकरा गये । जिससे चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।घायलो का इलाज स्वास्थ्य केन्द्र तखतपुर मे किया गया।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह तखतपुर से बिलासपुर की ओर जा रही सिटी बस के पीछे पिकअप वाहन और ट्रेलर आ रहे थे ।बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक मार दिए जाने से टक्कर से बचने के लिए जैसे ही पिकअप वहां ओव्हरटैक करना चाहा तो सामने से आ रहे दुपहिया वाहन चालक पीकअप से टकरा गए।टक्कर से बचने के लिए सीधे खेत में उतार दिया।

जिससे चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।वहीं दुपहिया वाहन चालक भी घायल हो गए ।सभी घायलों को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । बताया जाता है कि पीकअप के पीछे से आ रही ट्रेलर साइड से जा रही दुपहिया वाहन को ठोकर मारते हुए नीचे खाई में जाकर पलट गई ।घटना में पिकप मे बैठे लतेला गोंड निवासी खम्हरिया 80 वर्ष , मुंगेली से बिलासपुर जा रहे हैं तेलंगाना निवासी राजू सिंह पिता मेघु सिंह चिलोडिया और उसका भाई कमल सिंह चिलोडिया सहित ट्रेलर चालक मनहरण दास पिता लवन दास उम्र 33 वर्ष निवासी दीपका कोरबा ट्रेलर सहित नीचे खाई में जा गिरा ।जिसमें उसे भी गंभीर चोटें आई।

यहाँ भी देखे –  पिकनिक मनाने गए अधिकारियों पर मधुमक्खियों का हमला, महिला रेंजर समेत आधा दर्जन से अधिक घायल

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471