छत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस की जांच टीम पत्थरगढ़ी पहुंची, दो दिन के भीतर रिपोर्ट पीसीसी को सौपेंगी टीम

रायपुर। पत्थरगढ़ी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने विधायक अमरजीत भगत के संयोजक में गठित की गई 17 सदस्यीय जांच कमेटी की टीम शुक्रवार को पत्थरगढ़ी पहुंच गई है। टीम के सदस्य यहां घटना को लेकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। यह टीम दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को सौपेगी।
जांच कमेटी में संयोजक अमरजीत भगत के अलावा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष रामपुकार सिंह, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, पूर्व विधायक प्रेमसाय सिंह, प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी कंवर, रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह, रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर को शामिल किया गया है। जांच समिति में अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के सदस्य शिशुपाल सोरी,

अंबिकापुर नगर निगम महापौर डॉ. अजय तिर्की, प्रदेश कांग्रेस सचिव सफी अहमद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल, जशपुर नगर पालिका अध्यक्ष हीरूराम निकुंज, प्रदेश प्रतिनिधि सोमेश्वर प्रताप सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, इंका नेता संजय किशोर लकड़ा को भी शामिल किया गया है।

यहाँ भी देखे – पत्थरगड़ी, जनता कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

Back to top button
close