
रायपुर। जनता कांगेस छत्तीसगढ़ ने पत्थरगड़ी मामले में एक जांच समिति का गठन किया है। प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि जांच समिति घटना स्थल पर जाएगी और मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने बताया कि समिति में जिनको शामिल किया है उनके राजेंद्र राय, गुंडरदेही विधायक अध्यक्ष, गुलाब सिंह, एम एस पैकरा, इब्राहिम तिर्की, राजेश सिसोदिया, सुक्कु यादव, संजय अंबष्ट, हंसराज अग्रवाल, श्रीमती ललिता तिर्की, इरफान सिद्दीकी, शशि भगत।
यहाँ भी देखे – किसान मजदूर महापंचायत: पत्थरगड़ी जैसी घटनाएं विकास के मुद्दों से ध्यान भटकान के लिए: पुनिया