मौसम के बदले मिजाज से किसान चिंतित, फसलों को हो रहा नुकसान…

जगदलपुर। पहले 5 रुपए किलो के दर से बिकने वाला टमाटर अब 25 रुपए किलो में बिकने की खबर मिली है। टमाटरों के अचानक बढ़े दरों को मौसम के बदलते मिजाज का असर का बताया जा रहा है। गत माह भी मौसम के बदले मिजाज से जहां एक तरफ किसान चिंतित रहे, वहीं कृषि उत्पादनों पर भी इसका असर देखने को मिला है।
जानकारी के अनुसार बेमौसम बारिश और अंधड़ के पुन: शुरू होने से समूचे बस्तर में फल और सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं एक सप्ताह पहले तक 5 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 20 से 25 रुपए तक पहुंच गया है।
इसी प्रकार तेज आंधी से आम के वृक्षों पर लगे हुए फल असमय झडऩे से किसानों को दर्द दे रहे हैं। कम पैदावार होने से ग्रामीणों को अमचूर बेचने से होने वाली आमदनी भी कम हो गई है। अमचूर बनाने के लिए गुठली मजबूत हो चुके आम को ही छील कर सुखाया जाता है लेकिन इस बार गुठली बनने से पहले ही अंधड़ से आम के फल झड़ते जा रहे हैं। जिले में हाट बाजारों में हर साल करीब 10 टन अमचूर की आवक होती है इस बार अभी तक इसकी आवक शुरू नहीं हुई है। बेमौसम बारिश व उमस से सब्जी की फसल में कीट प्रकोप की आशंका भी बढ़ी है।
यहाँ भी देखे – फिर फेल हो गया मौसम विभाग का अनुमान : पूर्वोत्तर में था तूफान का अंदेशा पर उत्तर में तबाही मचा गया