क्राइमवायरलस्लाइडर

अच्छी-खासी चल रही थी जिंदगी… कोरोना आया और वर्क फ्रॉम होम हुआ… फिर पति-पत्नी के बीच ‘वो’ आ गई…

यूपी की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी महिला का पति मुंबई में नौकरी करता था। कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होने पर घर आ गया। इस दौरान ऑनलाइन डेटिंग शुरू कर दी। 50 से ज्यादा महिलाओं से दोस्ती की जानकारी पर महिला ने तलाक के लिए केस दर्ज करवाया है।

इंदिरानगर निवासी शख्स के दो बच्चे हैं। 17 साल का बेटा और 10 साल की बेटी। पत्नी भी है। कोरोना काल में शख्स का कई महिलाओं से अफेयर हो गया। पत्नी के अनुसार वह ऑनलाइन डेटिंग करने लगा। जानकारी पर पत्नी ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अपील की है।



कई परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गए
कोरोना काल में ऑनलाइन लाइन डेटिंग के कारण कई परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं। पिछले कुछ महीनों में पारिवारिक न्यायालय में ऐसे केस बढ़े हैं। जिनमें ऑनलाइन डेटिंग के कारण पति-पत्नी के रिश्तों में दरार के बाद तलाक तक की नौबत आ गई है।

मोबाइल और कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से आ रही नौबत
कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम कल्चर बढ़ा है। जानकारों के मुताबिक, दफ्तर में काम के दौरान लोग सजग रहते हैं, जबकि घर में सिस्टम की मॉनिटरिंग संभव नहीं है। इसी कारण वर्क फ्रॉम होम में ऐसे मामले तेजी से बढ़े हैं।

परिवारिक न्यायालय बार असोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष पद्मकीर्ति के मुताबिक, मोबाइल और कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने के दौरान लोग ऑनलाइन डेटिंग ऐप का भी इस्तेमाल करने लगे हैं। इससे पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ रही हैं।

दोगुना बढ़े मामले
एडवोकेट सोमा पांडेय ने बताया कि परिवारिक न्यायालय में रोजाना तलाक के अमूमन 40 से 50 आवेदन आते हैं। इनमें करीब 10 केस ऐसे होते हैं, जिनमें तलाक की वजह विवाहेतर संबंधों होते हैं, जबकि पहले ऐसे तीन से चार मामले ही ऐसे होते थे।



सबूत के तौर पर पेश किए जा रहे चैट
एडवोकेट सोमा के मुताबिक, शादीशुदा लोग अक्सर शुरुआत में टाइम पास या मनोरंजन के लिए ऑनलाइन डेटिंग ऐप का इस्तेमाल शुरू करते हैं। धीरे-धीरे आदत बनने पर यह समस्या बन जाती है। ऐसे मामलों में तलाक के आवेदन के साथ लंबे-लंबे वॉट्सऐप चैट भी सबूत के तौर पर पेश किए जा रहे हैं।

फोन पर भी मांग रहे सलाह
परिवारिक न्यायालय बार असोसिएशन की महामंत्री नीलम चौरसिया का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न जैसे मामले बढ़ने का अंदेशा था। इसके विपरीत अब शादीशुदा लोगों के बाहर अफेयर के केस ज्यादा आ रहे हैं। कई बार पहचान से बचने या रुपयों की दिक्कत के कारण लोग फोन पर ही सलाह लेते हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471