मनोरंजन

‘संजू’ का निर्देशन हिरानी से बेहतर कोई और नहीं कर सकता था : अर्जुन कपूर

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि फिल्म ‘संजू’ का निर्देशन राज कुमार हिरानी से बेहतर और कोई नही कर सकता था। राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ का निर्देशन किया है। फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर ने निभायी है। अर्जुन कपूर ने कहा कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म का उनसे बेहतर निर्देशक कोई नहीं कर सकता था।अर्जुन कपूर ने कहा, किसी को भी संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने के दौरान जबरदस्त दबाव महसूस होगा। राजकुमार हिरानी की तुलना में और कोई बेहतर निर्देशक नहीं हो सकता था जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठा सके। टीजर को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि फिल्म आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी। यह फिल्म वह सब कुछ बताएगी जो हमने उनके जीवन के बारे में पढ़ा या सुना है।

मुझे यकीन है कि फिल्म में सब कुछ दिखाया जाएगा। उनके (दत्त) जीवन के हर अध्याय को दिखाया जाएगा। अर्जुन कपूर ने फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि रणबीर ने आश्चर्यजनक काम किया है। वह ऐसे अभिनेता हैं जो बिना कुछ बोले काम करते जाते हैं लेकिन इस तरह के किरदार निभाने में काफी दबाव होता है।

यहाँ भी देखे – क्या लटक गई प्रियंका चोपड़ा स्टारर कल्पना चावला की बायॉपिक?

Back to top button
close