खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़सियासत

EXCLUSIVE VIDEO: सांसद अभिषेक ने भालुचुवा में लगाई चौपाल, आधार में सभी की जन्म तारीख एक जनवरी, जानें क्या कहा…

राहुल पाली, कवर्धा/रायपुर। राजनांदगांव लोकसभा के सांसद अभिषेक सिंह ग्राम सुराज अभियान के तहत कवर्धा के भालुचुवा गांव पहुंचे थे। उन्होंने ने वहां रात में रुके और ग्रामीणों से चर्चा की। अभिषेक सिंह ने ग्रामीणों के साथ भोजन भी किया। सांसद चौपाल लगाकर लोगों की बातें सुनी और समस्याओं को तत्काल निदान करने का प्रयास किया। उन्होंने चर्चा में कहा कि गांव सभी के बीच आकर अच्छा लगा। उनकी दिक्कतों को दूर करा प्रयास भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि एक समस्या देखने को मिली की आधार कार्ड में ज्यादातर लोगों को जन्म तारीख में एक जनवरी हो गया था इस गलती को तुरंत ठीक किया जाएगा। राशन कार्ड, पीएम आवास सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच मैं खुद का पाकर गौरवन्वित हूँ। साथ ही ग्रामीणों को आभारी भी हूँ जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। मैं अतिथि नहीं गांव का बेटा हूँ।

यहाँ भी देखे – विकास यात्रा की शुरुआत अब 12 मई से, शुभारंभ करेंगे राजनाथ सिंह

Back to top button
close