
रायपुर। राज्यभर के आईएएस अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन किया गया है। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार रायपुर जिला पंचायत सीईओ निलेश क्षीरसागर को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मिशन संचालक बनाया गया है। उनकी जगह दीपक सोनी रायपुर जिपं के सीईओ होंगे। पुष्पा साहू को पीएससी नई सचिव होंगी। इस वक्त पुष्पा साहू पीएससी में उपसचिव के पद पर है। दिव्या उमेश मिश्रा के पास अब उप-सचिव श्रम विभाग की ही जबावदारी रहेगी। उन्हें पीएचई से मुक्त कर दिया गया है। मंगलवार को भी कई आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत को कई को इधर से उधर किया गया था।