कोरबा कलेक्टर ने UPSC में सलेक्ट सुरेश के दादा, माता-पिता और भाई का किया अपने कक्ष में सम्मान, कहां मुझे भी नासिक कलेक्टर ने दिया ऐसा ही सम्मान

कोरबा। छोटे से गांव से निकलकर यूपीएससी में सलेक्ट होकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाले सुरेश जगत का कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक ने सम्मान किया। उन्होंने सुरेश ही नहीं उनके माता-पिता और दादाजी को भी सम्मानित किया। कलेक्टर ने सुरेश और उनके दादा, माता-पिता भाई को अपने सभाकक्ष में ले गए और उन्हें पुष्गगुच्छ दिया। यहां सबको चाय पिलाने के बाद अपने जीवन एवं कलेक्टर के रूप में किये जा रहे कार्यों के अनुभव बताए और किए जा रहे कार्यो का साझा किया। कलेक्टर मोहम्मद कैसर हक ने पाली विकासखंड के ग्राम परसदा निवासी सुरेश कुमार जगत को यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर उसे बधाई दी। कलेक्टर ने सम्मानपूर्वक सुरेश और उसके परिवार को कलेक्ट्रेट में आमंत्रित किया। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बुके देकर एवं शॉल के साथ न सिर्फ सुरेश का सम्मान किया गया,
उसके माता श्रीमती उर्मिला देवी एवं पिता रामकुमार सहित दादा अघ्घन सिंह का भी सम्मान किया। सुरेश ने कहा कि मैं कलेक्टर सर के इतने पास खड़ा हूँ इससे खुद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। उसने कहा कि यह कभी न भूलने वाला पल है। सुरेश ने कहा कि यह सब उसके जीवन में एक नया उत्साह एवं आगे बढऩे के लिये प्रेरणादायी साबित होगा। उन्होंने इसके लिये कलेक्टर का आभार भी माना। कलेक्टर मो. हक ने कहा कि यह पूरे प्रदेश एवं जिले के लिये बहुत गौरव की बात है कि एक किसान परिवार से आने वाले छोटे से गांव का लड़का यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा पास कर प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी सेवायें देगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी छात्र-छात्राएं एवं प्रतियोगी जो प्रशासनिक क्षेत्र में जाना चाहते हैं वह सुरेश जैसे ग्रामीण छात्र से प्रेरणा अवश्य लें।
कलेक्टर ने कहा कि मुझे आशा है कि सुरेश अपनी सिविल सेवा बेहतर तरीके से करेंगे और गांव और किसानों के हित में तथा अपने समाज के लोगों को भी आगे बढ़ाने में योगदान देंगे। सुरेश जगत के साथ उसके दोस्त संतोषराव बाघमारे, सुनील जायसवाल, ईश्वरदास भी पहुचे हुये थे।
मुझे भी मिला था ऐसा सम्मान
सभाकक्ष में सुरेश जगत का सम्मान करते हुये कलेक्टर मो हक ने बताया कि जब उन्होंने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की थी तब नासिक महाराष्ट्र में वहां के कलेक्टर ने भी परिवार के साथ आमंत्रित कर इस तरह से सम्मानित किया था। कलेक्टर के सम्मान से उन्हें बहुत खुशी मिली। मो. हक ने कहा कि नासिक के तत्कालीन कलेक्टर साहब की इसी प्रेरणा से वे भी कार्यों को बेहतर ढंग से करने की पूरी कोशिश करते है।
यहाँ भी देखे – अवैध कब्जे की जांच के लिए गए राजस्व और पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत महिला पुलिसकर्मी घायल