क्राइमछत्तीसगढ़

बाल-बाल बचे लोग… जब अचानक फट गया मोबाइल, पलंग हुआ जलकर राख

महासमुंद। जिले के पिथौरा विकासखंड के सांकरा थाना अंतर्गत छोटेलोरम ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम डोंगरीपाली निवासी मोहरसाय पटेल के घर में आज 2 मई दरम्यानी देर मध्यरात्रि अचानक एक मोबाइल फट जाने से घर के पलंग सहित अन्य सामानों में आग लग गई थी। वहीं मोबाइल मालिक बाल-बाल बचा।


कल देर शाम से आए आंधी तूफान के कारण ग्राम डोंगरीपाली में विद्युत विच्छेद रहने के कारण पूरे परिवार घर के बाहर सोया हुआ था तथा मोबाइल घर के अंदर पलंग में रखा हुआ था तभी मध्यरात्रि अचानक घर के अंदर से किसी बम जैसे विस्फोट होने की आवाज आई। पूरा परिवार अचंभित होकर घर की तरफ दौड़ा तब घर जाकर अंदर देखने पर मोबाइल फटा हुआ था और पलंग जल रहा था। तत्काल पानी लाकर पलंग तथा मोबाइल को बुझाया गया। मोबाइल क्यों फट गया कारण अज्ञात है। 

यहाँ भी देखे – गर्मी का कहर, तीन गाडिय़ों में लगी आग, खाक

Back to top button
close