छत्तीसगढ़स्लाइडर

गर्मी का कहर, तीन गाडिय़ों में लगी आग, खाक

कोरिया। भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। पिछले दिनों कई खबरें आई हैं, जिसमें गाडिय़ों में भी आग लगने की घटनाएं हुई हैं. अब मनेंद्रगढ़ के नदीपार पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी गाडिय़ों में आग लग गई, जिसमें करीब 3 वाहन जलकर खाक हो गए हैं। इधर वाहनों में आग लगी देखकर लोग भी घबरा गए. वैसे भी पास ही पेट्रोल पंप था, इसलिए लोगों का दहशत में आना लाजिमी था, क्योंकि आग से बड़ा नुकसान हो सकता था.

जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते, गाड़ी पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी। हालांकि इस आग में किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं आई है. वहीं इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर वाहनों में आग कैसे लगीं।

यहाँ भी देखे – अवैध कब्जे की जांच के लिए गए राजस्व और पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत महिला पुलिसकर्मी घायल

Back to top button
close