छत्तीसगढ़
सारागांव में सड़क हादसा…एक की मौत…दो बच्चे घायल…

रायपुर। सारागांव में सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे घायल हैं। बताया जा रहा है कि घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के आसपास की है। अज्ञात ट्रक की टक्कर से हादसा होना बताया जा रहा है।
जिससे गाड़ी नंबर सीजी 04 एचटी 1192 में बाइक सवार की संतोष धीवर (30 साल) की मौत हो गई और विकास धीवर और विजय धीवर दोनों बच्चे घायल हो गए।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में हो गई नवविवाहिता की मौत…14 दिन पहले ही हुई थी शादी….