छत्तीसगढ़सियासत

PCC चीफ भूपेश ने एक और वादे पर कसा तंज फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर वादे झूठे और दावा किताबी है

रायपुर। तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। चार महीने बीत जाने के बाद भी सूखा प्रभावित किसानों को बीमा की राशि तक तो भाजपा सरकार नहीं दे पा रही है और दावा किसानों की आय दोगुनी करने का कर रही है। लानत है ऐसी सरकार पर। असल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करते वक्त पीएम ने कहा कि सेटेलाइट टेक्नालॉजी और मोबाइल के उपयोग से सही आंकलन और शीघ्र भुगतान होगा।

मगर फसल कटाई के चार माह बाद भी सूखा प्रभावित किसानों को भुगतान नहीं हो पाया है। इस संबंध में अधिकारियों को कहना है कि अभी बीमा कंपनी की गणना पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए भुगतान रुका है।

यहाँ भी देखे – भूपेश ने कहा, CM रमन सिंह हाथों में लेकर घूमे विज्ञापन, क्योंकि यह सिर्फ और सिर्फ झूठ का पुलिंदा, मुख्यमंत्री ने किया जनता को गुमराह

Back to top button