क्राइमछत्तीसगढ़

मृतक ने कहा तु नपुंसक इसलिए की हत्या… ग्राम अछोला में हुए मडर का पर्दाफाश… 36 घंटे के अन्दर क्राईम ब्रॉच की टीम ने किया खुलासा…

चंद्रशेखर प्रभाकर, महासमुन्द। थाना तुमगांव क्षेत्र में 23 को समोदा मार्ग अछोला में महानदी बैराज के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा हुआ मिला था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा सर में पत्थर मारकर हत्या की जाने की आशंका जताई गई थी। अज्ञात मृतक व्यक्ति की पहचान हो गई हैं।

मृतक का नाम केशव दास मानिकपुरी पिता मानुदास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष जो कि ग्राम अमोदी थाना आरंग जिला रायपुर का रहने वाला है। मृतक शराब का सेवन करने के लिए ग्राम अछोला आया था। क्राईम ब्रॉच ने त्वरित कार्यवाही करते हुये शराब भट्टी के आसपास लगने वाले चखना दुकान शराब के मैनेजर, सुपर वाईजर,

गार्ड आदि से पूछताछ करना प्रारंभ किया तथा ग्राम अमोदी में जाकर मृतक के बारे पूरी जानकारी एकत्रित कर मृतक के दोस्त, रिस्तेदारो के बारे में जानकारी जुटाया गया तो पता चला कि घटना के दिन चम्मन जांगडे के साथ मृतक को देखा गया था। क्राईम ब्राचं की टीम चम्मन जांगड़े को पकड कर पूछताछ प्रारंभ किया तो उसने एक ऐसी थ्योरी बताई जिस पर असानी से भरोसा किया जा सकता था ।

लेकिन टीम को चम्मन के शक था की कहीं न कहीं आरोपी यही हैं। क्राईम ब्रॉच की टीम द्वारा जब कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गया तथा घटना के बारे में बताया कि मृतक केशव दास मानिकपुरी ने शराब के नशे में उसके मर्दानगी पर सवाल उठाते हुये उसे नपुंसक बताते हुये उनकी पत्नी के संबंध में अभद्र टिप्पणी किया।

जिससे चम्मन आवेश में आकर मृतक केशव दास मानिकपुरी को मेनरोड़ चखना दुकान के पास धक्का दिया और वही पर पड़े बांस के ड़ंडे से केशव के सिर व पैरो पर वार किया। जिससे केशव अचेत हो कर गिर गया फिर उसे घसीटते हुये पार के नीचे ले गया और सिर पर पत्थर से वार कर दिया जिससें उनकी मृत्यु हो गई।

वहा अत्यधिक अंधेरा होने से किसी को इनके बीच का झगड़ा पता नही चल पाया और आरोपी चम्मन पुन: शराब भट्टी के पास जाकर मृतक के कही चले जाने और उसे ढुढने का नाटक करने लगा। क्राईम ब्रॉच की टीम ने इस नाटक का पर्दाफाश करते हुये हत्या की इस गुत्थी को 36 घण्टें के अन्दर सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना तुमगावं के सुपुर्द किया।

यह भी देखें :  डौण्डी में परिवहन ठेकेदार और नौकर की हत्या… जांच में जुटी पुलिस… कारण अज्ञात…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471