क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर: राजधानी में खपाया जा रहा था नशीली दवा…4 गिरफ्तार…11 सौ से अधिक टेबलेट-कैप्सूल और सिरप जब्त…

रायपुर। राजधानी रायपुर में नशीली दवा खपाने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से काफी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया गया है। नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजधानी रायपुर में कुछ लोग नशीली दवा खपा रहे हैं।



पुलिस ने कोतवाली और मौदहापारा इलाके में नशीली दवा खपाने वाले 4 बदमाशों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से 11 सौ से अधिक टेबलेट, कैप्सूल और नशीला सिरप जब्त किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली और मौदहापारा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

VIDEO: प्याज की कीमत ने बिगाड़ा बजट…तो संसद में मच गया संग्राम…महिला मंत्री ने कहा- मैं इतना लहुसन-प्याज नहीं खाती हूं जी…फिर लगे जोरदार ठहाके…

Back to top button
close