छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर… लाॅकडाउन के बाद पहली बार कैंपस प्लेसमेंट… नामी कंपनियां इन स्टूडेंट्स काे देंगी जाॅब…

कोविड-19 के दौर में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सीए बनने वालों को कैंपस प्लेसमेंट के अवसर मुहैया कराने जा रहा है। इसके लिए देशभर में 20 केंद्र बनाए गए हैं। यह केंद्र अलग-अलग क्षेत्रों में सीए को प्लेसमेंट उपलब्ध कराएंगे। कोरोना के कारण अधिकांश मल्टी नेशनल कंपनियां ने पहले जाॅब में कटौती कर दी थी, लेकिन अब मार्केट में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में सीए को जॉब उपलब्ध कराने के लिए आईसीएआई ने पहल की है।

इसमें शाामिल हाेने के लिए पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 12 फरवरी है। इसमें केवल वही सीए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे जो नवंबर-दिसंबर-2020 की परीक्षा में पास आउट हुए हैं। साथ ही उनकी आर्टिकलशिप 30 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। कैंपस प्लेसमेंट के लिए सीए स्टूडेंट एक बड़ा और एक छोटा सेंटर चुन सकेंगे। हर सेंटर में कैंपस इंटरव्यू की अलग-अलग तारीख रखी गई है।



आईसीएआई रायपुर ब्रांच के चेयरमैन सीए किशाेर बरड़िया ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट cmib.icai.org के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए सीए फाइनल का रोल नंबर भरना होगा और पासवर्ड जनरेट करना होगा। इसके बाद 21 फरवरी को फोटो आईडी जनरेट होगी।

देश में बनाए गए हैं बड़े और छोटे केंद्र
देश के बड़े और छोटे शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर और पुणे की कंपनियों से स्टूडेेंट्स का डाटा 16 फरवरी से शेयर किया जाएगा। इसी तरह दुर्गापुर, अर्णाकुलम, कानपुर, विशाखापटनम, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोयंबटूर, इंदौर, नोएडा और थाणे आने वाली कंपनियों से डाटाबेस 15 फरवरी से शेयर करना शुरू किया जाएगा।

कॉर्पोरेट इंटर्नशिप के अवसर देगा एआईसीटीई
देशभर में विद्यार्थियों को बेहतर इंटर्नशिप उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के इंटर्नशिप पोर्टल पर वर्तमान में विद्यार्थियों को कार्पोरेट इंटर्नशिप के कई अवसर दिए जा रहे हैं।

इस पोर्टल पर कुछ नई कैटेगरी भी शामिल की गई हैं। इनके लिए एआईसीटीई से संबद्ध संस्थान सहित अन्य संस्थानाें के विद्यार्थी भी पंजीयन करा सकते हैं। इंटर्नशिप के लिए पार्ट टाइम, फुल टाइम और वर्चुअल ऑप्शन भी मिलेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को internship.aicte-india.org पर पंजीयन कराना होगा।



इनमें कर सकते हैं इंटर्नशिप: ट्यूलिप इंटर्नशिप, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, वैरिफाइड सर्टिफिकेट होल्डर्स, अमृत अर्बन जल अधोसंरचना इंटर्नशिप, नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया इंटर्नशिप और कॉर्पोरेट इंटर्नशिप करने का माैका दिया जा रहा है।

Back to top button
close