क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : भिलाई में हुई थी कैशियर से लूट… तीन आरोपी पकड़ाए….

भिलाई। 5 मार्च को दोपहर 2 बजे पावर हाउस भिलाई में जलेबी चौक स्थित कृष्णा कॉमशिर्यल कंपनी का कैशियर आशीष वर्मा अपने कार्यालय के कर्मचारी दुबेराम साहू के साथ कृष्णा कॉमर्शियल कंपनी में जमा राशि को जमा करने मोटर सायकल से यूनियन बैंक सुपेला जा रहे थे।

जीई रोड स्थित रेमण्ड शो-रुम के पास एक मोटर सायकल में तीन अज्ञात व्यक्ति आशीष वर्मा को पीछे से पीठ में धक्का मारकर मोटर सायकल से गिरा दिए तथा पिस्टल से धमकाकर 03 राउण्ड फायर किए एवं आशीष वर्मा के पास रखे बैग लूट कर भाग गए।



उक्त बैग में 09 लाख 19 हजार रुपये एवं चेक बुक तथा अन्य कागजात थे। थाना छावनी में धारा 394 भादवि, 25-27 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के द्वारा आरोपियों को पकडऩे हेतु व्यापक दिशा निर्देश दिए गए।

मामले में पुलिस ने घटना से जुडे दो व्यक्तियों को भिलाई से हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की। आरोपी देवी प्रसाद बसोर एवं मनीष बसोर की उक्त घटना में उनकी संलिप्तता पाई गई तथा उनसे घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन, एक पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस, 01 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस तथा लूटे गए राशि में से 1 लाख, 10 हजार रुपये नगद राशि जप्त किया गया।
WP-GROUP

उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त घटना में अन्य राज्यों के और भी व्यक्तियों की संलग्नता उजागर हुई जिसके फलस्वरुप उत्तरप्रदेश से 01 अन्य आरोपी संजय उर्फ महेश वर्मा को भी हिरासत में लिया गया। वर्तमान मेें तीन आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य अपराधों के संबंध पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें : 

पुतला दहन के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सहित दर्जन भर कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज…घर से उठाकर ले गई पुलिस…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471