छत्तीसगढ़स्लाइडर

नाती के साथ नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम डॉ. रमन

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने नाती के साथ रविवार शाम परिणय सूत्र में बंधे 119 नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान नानी श्रीमती वीणा सिंह भी शामिल रही। ऐसा लगता है कि इस तरह से मुख्यमंत्री के परिवार का यह दृश्य हर किसी के मन को भा गया। राजधानी रायपुर के सरोना स्थित ठाकुर विघ्रहरण सिंह भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 119 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा रहा है।


आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सन् 2005 से संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अब तक 75 हजार से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बंधे है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रत्येक कन्या के विवाह के लिए 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। पिछले साल से सूखा पीडि़त किसानों की बेटियों के विवाह के लिए 15 हजार रूपए की राशि को बढ़ाकर 30 हजार रूपए कर दिया गया है। इसके तहत अब तक 13 हजार 88 किसान परिवारों को इस योजना का लाभ दिया गया है।

यह भी देखे : अजीत जोगी की बहू ऋचा संभालेंगी चुनावी मोर्चा, जनता कांग्रेस में मिली यह अहम जिम्मेदारी

Back to top button
close