Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़वायरल

VIDEO: बाराती गाड़ी पलटी 20 से ज़ादा घायल 13 गंभीर

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। सूरजपुर ज़िले के सुमेरपुर से बारात लेकर कोरिया के महोरा आये बाराती जब शादी के बाद लौट रहे थे, तभी पटना के आगे तेंदुआ मोड़ पर पिकअप पलट गए। पिकप में लगभग 35 लोग सवार थे। बताया जाता है कि लगभग 20 बाराती घायल हुए है। सूचना मिलते ही पटना के कई स्थानीय लोग मदद को दौड़ पड़े और घायलो को उठा उठा कर पटना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचाया।

वही गंभीर रूप से 7 घायलो को लेकर पटना की 108 जिला अस्पताल पहुंची, दूसरी ओर बैकुंठपुर से गयी 108 में 6 लोगो को लेकर जिला अस्पताल पहुँची। कुल 13 गंभीर रूप से घायलो का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है। जबकि अन्य घायलो का पटना स्थित समुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज जारी है। अभी और घायलों का इलाज का जारी है। खबर लिखे जाने तक किसी भी जनहानि की बात सामने नही आई थी

यहाँ भी देखे – तेज रफ्तार बाराती वाहन का निकला पहिया, 3 की मौत, 9 घायल

Back to top button
close