क्राइमछत्तीसगढ़

तालाब में तैरती मिली मासूम की सिरकटी लाश, नरबलि की आशंका…

लैलूंगा। दो दिन पहले लापता सात वर्षीय बालक की सिरकटी लाश तालाब में तैरती मिली है। बालक की इतनी निर्दयतापूर्वक, कू्ररता और दरिदंगी के साथ की गई हत्या के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है। हर कोई इस इस वारदात से गुस्से में हैं। घटना रायगढ़ जिले के लैलूंगा की है जहां से यह सनसनीखेज वारदात सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा नरबलि की आशंका जताई गई है। जिले के लैलूंगा थाने के ग्राम पोकडेगा में दो दिनों से लापता 7 वर्षीय बालक का सिर धड़ से अलग कर प्लास्टिक की बोरी में बंधा गांव के तालाब पर तैरता मिला। बताया जा रहा हत्यारे ने पूरी दरिंदगी से मासूम की हत्या की थी जिसका जिक्र करने में भी रूह कांप जाएगी।

घटनास्थल ग्राम पोकडेगा के तालाब में प्लास्टिक बोरी में बांधकर लाश मिलने की जानकारी के बाद लैलूँगा थाना को इसकी सूचना दी गई। मृत बालक की शिनाख्त विष्णु लोहार पिता पंचराम लोहार के हुई है जो कि 2 दिन पूर्व से गायब था। इसकी गुमशुदगी की सूचना भी लैलूंगा थाने में 27 अप्रैल को परिजन के द्वारा दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच हेतु सभी संभावनाओं पर जांच प्रारंभ कर दी है।

यहाँ भी देखे – दर्दनाक हादसा, 6 की मौत, दुल्हे और तीन बच्चों की लाश को निकालने गैस कटर का करना पड़ा इस्तेमाल

Back to top button