दर्दनाक हादसा, 6 की मौत, दुल्हे और तीन बच्चों की लाश को निकालने गैस कटर का करना पड़ा इस्तेमाल

मैहर। दर्दनाक हादसे में दूल्हे समेत 6 की मौत 3 घायल अमरपाटन मैहर रोड एनएच-7 में ग्राम नरौरा के पास आल्टो कर व डम्फर की सीधी टक्कर में दुल्हा सहित 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल है, जो कार में सवार थे। दुर्घटना में कार चालक की भी मौत हो गई। हालांकि उनका नाम क्या है यह सप्ष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक अमरपाटन के उमराही टोला से अमिलिया मैहर कोल परिवार की बारात जा रही थी रास्ते में उनकी कार की टक्कर डम्पर से हो गई।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार दूर जा गिरी और चिपट गई। उसमें सवार सभी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की वजह से कार पूरी तरह चिपट गई और उसमें सवार सभी लोग गाड़ी में फंस गए है। जिन्हें गैस कटर की मदद से कार को काटकर निकाला जा रहा है। अभी तो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कार में ब्रजमोहन पिता संतोष कोल 22, अंशिका राजकुमार 5, प्रांजल 14, अमृता पिता कैदी 9, सवार थे। इसके वाला चालक और एक अन्य की भी मौत हो गई है।
यहाँ भी देखे – VIDEO: पारिवारिक झगड़े से परेशान बेटे ने पिता का गला घोंट दिया, फिर सबूत मिटाने जला दी लाश