छत्तीसगढ़

VIDEO: पारिवारिक झगड़े से परेशान बेटे ने पिता का गला घोंट दिया, फिर सबूत मिटाने जला दी लाश

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चाम्पा। कुछ दिन पूर्व डभरा थाना के अंतर्गत ठनगन गांव का मामला है। जहां पुलिस द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। मृतक सौ मीटर की दूरी पर स्वयं के खेत में तीन ट्रेक्टर जलाऊ लकड़ी में पूरी तरह से जली हालत में लाश का हड्डी के टुकड़े और राख ही बचे थे वही पास के बबुल पेड़ के नीचे मृतक के पहने कपड़े कपड़े, चप्पल, टार्च एवं पासबुक मिला था। गवाहों एवं परिजनों के अनुसार घटना की रात मृतक और उसके बेटे ऋषि कुमार के बीच विवाद हुआ था। इससे पहले भी पिता-पुत्र के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी थी। जांजगीर एसपी नीतू कमल को हत्या के संबंध में जानकारी मुहैया कराई गई है।

जानकारी के आधार पर एसपी ने अतिरिक्त पुलिश अधीक्षक पंकज चन्द्रा एवं विभागीय अधिकारी डभरा सीडी तिर्की को जांच का जिम्मा सौंपा था। संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक की हत्या की आशंका होने पर मृतक के पुत्र पर हत्या के आशंका पर परिजनों से अलग-अलग बयान लिया गया। पूछताछ के दौरान ऋषि कुमार ने बताया कि अपने पिता जगमोहन निषाद की घटना स्थल पर गला घोटकर हत्या कर दी थी और सबूतों को छुपाने के लिए पिता की लाश को टेडग़ी डोली में रखे तीन ट्रैक्टर लकड़ी के ढेर में लेटा दिया। फिर घर गया और रस्सी, टार्च, मिट्टीतेल लेकर पहुंचा और लाश को जला दिया। आरोपी ने बताया कि पैसा को लेकर परिवार में विवाद से वह तंग आ गया था।

यहाँ भी देखे – तीन जनमिलिशिया सदस्यों ने किया सरेंडर, महिला भी शामिल

Back to top button
close