
रायपुर। राज्य शासन ने 11 पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देते हुए डीएसपी से एडिशनल एसपी बनाया है। गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार फिलहाल सभी अधिकारी अपने वर्तमान दायित्व को निभाते रहेंगे। किसी भी अधिकारी को फिलहाल प्रमोशन के साथ स्थानांतरित नहीं किया गया है। जिन अधिकारियों को डीएसपी से एएसपी बनाया गया है उसमें सुखनंदन राठौर, मुकेश खरे, वीणा खिरावट, भारतेंदु द्विवेदी, बाबूलाल केहरी, मदनलाल नेगी, आईसी शांडिल्य, जेएल लकड़ा, सीडी तिर्की, शिवराम अहिरवार और साबितलाल चौहान शमिल है।
यहाँ भी देखे – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का विराट सम्मेलन कल, जोगी को जन्मदिन की बधाई के साथ करेंगे सरकार बनाने का संकल्प