छत्तीसगढ़

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का विराट सम्मेलन कल, जोगी को जन्मदिन की बधाई के साथ करेंगे सरकार बनाने का संकल्प

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के 72वें जन्मदिवस के अवसर पर कल 29 अप्रैल को साईंस कालेज मैदान में दोपहर 2 बजे से एक विराट महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में विधायक अमित जोगी, पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, पूर्व सांसद देवव्रत सिंह समेत छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से जुड़े समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जोगी को जन्मदिवस की बधाई देने के साथ ही प्रदेश में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सरकार बनाने का संकल्प लेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि कल प्रदेश भर से आये कार्यकर्ताओं के बीच अजीत जोगी मिशन साथ दो (72) का आगाज करेंगे। विधानसभा चुनाव में 72 सीट जीतने के लक्ष्य को लेकर इस दिन से पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से जुट जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तार से पार्टी के सम्मेलन के लिए पूरे मैदान को 12 खण्डों में बांटा गया है।

प्रदेश के 11 लोकसभा के लिये 11 खण्ड बनाए गए हैं, वहीं एक खण्ड पार्टी के युवा विभाग के लिये आरक्षित है। प्रत्येक खण्ड में 6000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर तीन बड़े मंच बनाये गये हैं जिसमें दो बड़े मंच पार्टी के वरिष्ठ नेता लगभग 1000 की संख्या में बैठेंगे, वहीं बीच वाले मंच पर श्री जोगी आसीन होंगे। सभी कार्यकर्ताओं को श्री जोगी स्पष्ट परिलक्षित हो इसके लिये प्रत्येक खण्डों में अलग-अलग प्रोजेक्टर लगाये गये हैं। दूर-दूर से आये कार्यकर्ताओं के वाहन पार्किंग के लिये एनआईटी, रायपुर को आरक्षित किया गया है। दूर-दराज से आये कार्यकर्ताओं के रूकने और भोजन की व्यवस्था के लिये रायपुर के अनेक भवनों व धर्मशालाओं को पहले से ही आरक्षित किया गया है।

यहाँ भी देखे – VIDEO: कांग्रेस नेत्री के बेटे ने फेंका कचरा, संस्था ने पकड़ा, बहस फिर दिया जुर्माना

Back to top button
close