देश -विदेशवायरल

VIDEO: कांग्रेस नेत्री के बेटे ने फेंका कचरा, संस्था ने पकड़ा, बहस फिर दिया जुर्माना

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल की पूर्व विधायक सरिता आर्या के बेटे को खुले में कूड़ा फेंकना महंगा पड़ गया। दरअसल सफाई पर काम कर रही संस्था जनसेवा सौहार्द समिति ने पूर्व विधायक के बेटे को उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया जब वो लालडांठ चौराहे के करीब गाड़ी से कूड़ा फेंक कर जा रहे थे। महिलाओं ने तुरंत नेता पुत्र की गाड़ी को रुकवा लिया और जुर्माना देने को कहा। कुछ देर तो नेता पुत्र जुर्माना देने के लिए नानुकुर करते रहे लेकिन माहौल बिगड़ता देख कूड़ा गाड़ी में रख और जुर्माना अदाकर चलते बने।

यहाँ भी देखे – भाजपाई मंत्री के जन्मदिन के विज्ञापन में कांग्रेसियों का नाम, पार्षद पहुंचे थाना लिखवाई रिपोर्ट

Back to top button
close