छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : एक, दो नहीं… पूरे 25 किलो का ये शंकरकंद… देखकर हो जाएंगे हैरान

अगर हम आपसे पूछे कि क्या आपने 25 किलो का शंकरकंद देखा है…तो आपका जवाब होगा… नहीं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कोंडागांव के रामकृष्ण सेवा समिति आश्रम डीएनके वार्ड के एन. शिंदे के निवास में एक भारी-भरकम शंकरकंद मिला है।



इसका वजह 25 किलो, लंबाई 2 फीट, चौड़ाई 2.5 फुट है। जबकि शकरकंद सामान्य तौर पर 100 ग्राम से 1 किलो तक का होता है। इस शंकर कंद को एन. शिंदे ने अखिल भारतीय युवा सम्मेलन नारायणपुर के कार्यक्रम में 17 से 20 नवंबर को प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि इस शंकर कंद को अपने डीएनके स्थित निवास स्थान पर रेत में 6 महीना पहले बोया था जो आज 25 किलो का हो चुका है।

यह भी देखें : यहां किराए पर मिलती है खूबसूरत गर्लफ्रेंड… संग घूमेगी… शॉपिंग भी करा सकते हैं… पर उसकी मर्जी के बिना नहीं कर सकते ये काम… 

Back to top button
close