Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश सरकार का एक और बड़ा फैसला…नगरीय प्रशासन के सभी स्कूलों को किया जाएगा शिक्षा विभाग में शामिल…सभी कमिश्नरों को आदेश जारी…

रायपुर। प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। भूपेश सरकार ने नगरीय प्रशासन के सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग में शामिल करने का फैसला लिया है। इससे नगरीय प्रशासन विभाग के स्कूल के शिक्षक भी शिक्षा विभाग में शामिल हो जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए सभी नगर निगम कमिश्नर को आदेश जारी कर दिया है।



नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव एचआर दुबे की तरफ से जारी आदेश में नगरीय प्रशासन विकास विभाग के अंतर्गत संचालित शालाओं एवं शिक्षकों आदि का स्कूल शिक्षा विभाग में हस्तांतरण हेतु प्रकाशित अधिसूचना के पालन का निर्देश करने विषय का पत्र जारी किया गया है।
WP-GROUP

पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम के नियम 2007 का छग राजपत्र में 24 अप्रैल 2019 को प्रकाशन किया गया है। राजपत्र में इस बात का उल्लेख है कि ऐसे नगरपालिक शालाओं, जिसका प्रबंधन 1 मई 2015 को या इसके पश्चात स्कूल शिक्षा विभाग को हस्तांतरित की गई हो के प्रचार्य, व्याख्याता, उच्च श्रेणी शिक्षक-प्रधान पाठक को पदोन्नति जब तक की फिडर कैडर में अभ्यर्थी उपलब्ध होते हैं तक पूर्ववत नगरपालिक निगम द्वारा किया जाता रहेगा, किंतु यदि फीडर कैडर में इन पदों के लिए अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हों तो ऐसे पद स्कूल शिक्षा विभाग को हस्तांतरित माने जाएंगे तथा ऐसे पदों की रिक्तियों की पूर्ति स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा की जाएगी।

 

यह भी देखें : 

कर्ज मामले में जेल भेजे गए दोनों किसान को मिली जमानत…अब जांच में लाई जाएगी तेजी…

Back to top button
close