
रायपुर। कांग्रेस में सीएम पद को लेकर आ रहे बयानों पर भाजाप लागतार हमला बोल रही है। शनिवार को बीजेपी के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट में एक कार्टून जारी करते हुए फिर कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए बीजेपी ने लिखा है कि इन दिनों मैं सीएम, मैं सीएम की ऐसी सिर फुटव्वल व रेलमपेल चल रही है कि जिसे देखकर उन पर ये बात इकदम फिट बैठती है ब्याह तय हुआ नहीं, घुड़चड़ी के लिए दूल्हे पहले आ गए।
सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने यह बयान दिया था कि वे सीएम पद की दौड़ में है और मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इसके बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने खुद सीएम बनने की इच्छा जाहिर की थी। इसके दो दिन बाद कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर आदिवासी कार्ड चला तो मैं भी सीएम का दावेदार हूँ।
यहाँ भी देखे – आदिवासी कार्ड चला तो मैं भी CM का दावेदार रामदयाल उइके, सिंहदेव के बयान पर किया पलटवार