छत्तीसगढ़सियासत

आदिवासी कार्ड चला तो मैं भी CM का दावेदार रामदयाल उइके, सिंहदेव के बयान पर किया पलटवार

रायपुर। कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों की सूची बढ़ती जा रही है। टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल के बाद अब कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने भी मुख्यमंत्री बनने की दावा ठोक दिया है। उन्होंने टीएस सिंहदेव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर छत्तीसगढ़ में आदिवासी कार्ड चला तो मैं खुद ही सीएम का दावेदार हूँ। उइके ने कहा कि राज्य में चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और उन्हें निर्देश पर यहां सब कुछ होगा।

इससे पहले टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मैं सीएम पद का दावेदार हूँ। इसके बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान इस की इच्छा जताई थी। अब कार्यकारी अध्यक्ष उइके ने भी सीएम बनने की बात कहकर मामले को गरमा दिया है। कांग्रेस में चुनाव के करीबी आते ही सीएम पद के दावेदारों की सूची लंबी होती जा रही है अब तक तीन नेताओं ने अपना दावा ठोक दिया है। देखना है आने वाले दिनों और कितने कांग्रेसी इसकी इच्छा जाहिर करते हैं।

यहाँ भी देखे – VIDEO: अब तो नीति आयोग के सीईओ भी कह रहे, कहां है विकास की चिडिय़ा, भूपेश ने फिर साधा सीएम पर निशाना

Back to top button