छत्तीसगढ़सियासत

पत्थरगड़ी पर बीजेपी की सद्भावना यात्रा, आदिवासियों का एक पक्ष नाराज, दूसरे ने जताई खुशी

जशपुर/रायपुर। पत्थरगड़ी को लेकर सियासत गमर हो गई है। कांग्रेस के बाद अब भाजपा भी आदिवासियों को साधने में लगी है। इसी के मद्देनजर केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शनिवार को बछरांव से सद्भावना यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में आदिवासी शामिल हुए है। भाजपा इस साल होने वाले चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार का चांस नहीं लेना चाहती, इसलिए उसने अपने सांसद और विधायकों के अलावा अन्य स्थानीय नेताओं को भी जशपुर में मैदान में उतार दिया है।

भाजपा की बैठक के दौरान इस बात का फैसला लिया गया था कि भाजपा पत्थरगड़़ी मामले में जशपुर में सद्भावना यात्रा करेगी और आज वह देखने को मिल गया। हालांकि यात्रा के दौरान आदिवासियों के दो पक्ष देखने को मिल रहे हैं। एक पक्ष इस यात्रा से भाजपा से खुश है, लेकिन दूसरा पक्ष पत्थरगड़ी को लेकर बीजेपी के रुख से नाराज भी है। अब देखना है कि आने वाले समय में सरकार उन्हें कैसे साधती है।

यहाँ भी देखे –  यूपीएससी परीक्षा में देवेश, उमेश और अंकिता ने लहराया छत्तीसगढ़ का परचम

Back to top button
close