छत्तीसगढ़यूथ

यूपीएससी परीक्षा में देवेश, उमेश और अंकिता ने लहराया छत्तीसगढ़ का परचम

रायपुर। यूपीएससी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में छत्तीसगढ़ के देवेश ने 47 वां स्थान प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इसके अलावा यूपीएससी परीक्षा में छत्तीसगढ़ के उमेश, अंकिता ने बाजी मारी है। इस तरह से छत्तीसगढ़ से तीन परीक्षार्थियों ने देश भर में प्रदेश का परचम लहराया है।


यूपीएसी के परीक्षा परिणाम में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से तीन प्रतिभागियों ने यूपीएससी की परीक्षा में अपना दबदबा बनाया है। ऑल इंडिया रैंकिंग में देवेश को 47वां स्थान मिला है, तो वहीं सूरजपुर के उमेश प्रसाद गुप्ता को 179वीं पोजिशन मिली है। वहीं दुर्ग की अंकिता शर्मा ने को 203वां स्थान मिला है।

यहाँ भी देखे – बड़ी लापरवाही: नायब तहसीलदार की परीक्षा के लिए गधे को जारी हो गया एडमिट कार्ड

Back to top button
close