देश -विदेशस्लाइडर

दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 64 मरीजों की हुई पुष्टि… डीडीएमए ने क्रिसमस-नववर्ष के जश्न पर लगाई रोक…

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो।

हालांकि, रेस्तरां और बार का संचालन नियमों के अनुसार चलता रहेगा। विवाह संबंधी कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों के उपस्थित होने की अनुमति होगी। डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को दिल्ली के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है।

दिल्ली में बुधवार को 125 मामले सामने आए थे, जो 22 जून के बाद से सबसे अधिक हैं। 22 जून को संक्रमण के 134 मामले सामने आए थे। डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि सभी सामाजिक/राजनीतिक/सांस्कृतिक/धार्मिक/त्योहार संबंधी सभाएं दिल्ली में प्रतिबंधित हैं… सभी जिला मजिस्ट्रेट और डीसीपी यह सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम/सभा/सभा नहीं हो।

Back to top button
close