
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह भोपाल को अपना हेड क्वार्टर बनाने जा रहे हैं। यहां से वे छत्तीसगढ़ की सियासी गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह रणनीति बनाई जा रही है। भोपाल में अमित शाह के लिए बंगले की तलाश शुरु हो गई है, जिसमें वे रहेंगे और साथ ही चुनावी रणनीति भी तय होगी। एमपी में कमलनाथ के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद नया सियासी घमाशान शुरु होने वाला है। इसे देखते हुए बीजेपी ने भी अपनी रणनीति में बदलाव करना शुरु कर दिया है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आए दिन नए समीकरण बन रहे हैं जिस पर भी नजर रखना जरुरी है। इस बार राज्य में अजीत जोगी की पार्टी भी चुनाव मैदान में होगी। चौथी बार भाजपा को सत्ता पर काबिज करने के लिए नए समीकरण को लेकर चुनावी मैदान में उतरना होगा। शुक्रवार को हुई छत्तीसगढ़ बीजेपी की बैठक में भी विकास यात्रा का रोड मैप तैयार किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह रणनीति भी केन्द्रीय नेतृत्व ने तैयार की है, जिससे लोगों को मन पढ़ा जा सके और जो कमी है उसे दूर किया जाए, क्योंकि यहां तीन बार से भाजपा सत्ता पर काबिज है, इसलिए उसे फिर चुनाव जीतने के लिए लोगों को संतुष्ट करना जरुरी है।
यहाँ भी देखे – बीजापुर में जवानों के संयुक्त ऑपरेशन से नक्सलियों को लगा बड़ा झटका-डीएम अवस्थी