आचार संहिता उल्लंघन का एक और मामला सामने आया…पटवारी का ही कर दिया तबादला…

मोती बंजारा, जशपुर। बगीचा ब्लॉक में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। सभी नियम कायदे को ताक में रखकर एक पटवारी का स्थानांतरण ही कर दिया गया है। बगीचा के झिक्की के पटवारी शिवशंकर धीवर का तबादला कांसाबेल के सिहारबुड में किया गया है।
इस संबंध में बगीचा एसडीएम डॉ. रवि मित्तल का कहना है कि 24 नवंबर को ही उन्होंने पदभार ग्रहण किया है। आचार संहिता में स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है। मैं देखता हूं पटवारी का स्थानांतरण कैसे हुआ है।
पटवारी शिवशंकर पहले भी सिहारबुड और कांसाबेल हल्का का पटवारी था। साल भर पहले सिहारबुड और कांसाबेल के किसानों ने तात्कालीक एसडीएम राजेन्द्र कुमार कटारा के पास पटवारी शिवशंकर धीवर के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिसमें किसानों के द्वारा आदिवासी का जमीन को अवैधानिक तौर पर कब्जा कर उसमें दो मंजिला घर बनाने, आदिवासी का ही जमीन खरीद कर बेचने का आरोप लगाया था।
एसडीएम ने किसानों की शिकायत पत्र की जांच के बाद शिकायत सही पाया और पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पटवारी का स्थानांतरण बगीचा ब्लॉक के झिक्की में कर दिया था।
इसके बाद पटवारी लगातार वापस सिहारबुड व कांसाबेल हल्का में वापस लौटने के लिए प्रयास कर रहा था। अभी प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगा हुआ है इस बीच बगीचा एसडीएम कार्यालय से उसके स्थानांतरण का आदेश जारी हो गया।
यह भी देखे : VIDEO: नक्सलियों के निशाने पर था ठेकेदार…काम बंद करने दी थी चेतावनी…गला रेतकर हत्या…