वायरल

परीक्षा में प्रेमी ने लिख दी प्रेमकथा, इस प्यार ने पढ़ाई से दूर कर दिया वरना….

उत्तरप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में एक छात्र ने बोल्ड अक्षरों में प्रेमिका का नाम बताते हुए अपनी प्रेम कहानी को सबके सामने पेश किया। उसने बताया कि कैसे उसकी प्रेमिका के लिए उसने पढ़ाई छोड़ दी। मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक वह छात्र केमेस्ट्री का पेपर दे रहा था लेकिन आंसर शीट में उसने अपनी मोहब्बत उड़ेल दी।
छात्र ने आंसर शीट में लिखा- मैं अपनी पूजा से प्यार करता हूं। ये मोहब्बत भी क्या चीज है, न जीने देती है और न मरने सर, इस लव स्टोरी ने पढ़ाई से दूर कर दिया वरना..

आंसर शीट में छात्र ने अपनी प्रेम कहानी को विस्तार से लिखा और तीर वाले दिल की तस्वीर भी बनाई है। इसके अलावा पूरी आंसर शीट में पेपर से जुड़ा कुछ नहीं लिखा। यह किस्सा मुजफ्फरनगर जिले के एक स्कूल का है। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों की कॉपियां जांचने का काम 17 मार्च से शुरू हो चुका है। राज्य के 248 सेटरों के 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की कॉपियां 1.46 लाख शिक्षक चेक कर रहे हैं। इस बार सरकार के निर्देशों के चलते परीक्षाओं में खासी कड़ाई बरतने पर कई छात्रों के पेपर छोडऩे की खबरें आई थीं।

यहाँ भी देखे – प्रेमी ने दिया धोखा तो विधवा ने खाया जहर

Back to top button
close