छत्तीसगढ़

शीघ्र पूरा हो सकते हैं जन घोषणा पत्र के वादे…22 विभागों को सरकार ने दिए निर्देश…

रायपुर। कांग्रेस सत्ता में आते ही अपने वायदों को शीर्घ पूरा करने में लग गई है। सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ और 2500 रुपये में प्रति क्विंटल धान खरीदी करने के वायदों को पूरा किया। अब जन घोषणा पत्र के वादे को लागू करने में काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 22 विभागों को सरकार ने निर्देश दिए हैं।

इसके तहत 2 साल के अनुभवी शिक्षाकर्मी नियमित हो सकते हैं। 60 साल से बड़े किसानों को 1000 प्रतिमाह पेंशन, 75 साल के अधिक वालों को 1500 रुपये पेंशन सरकार दे सकती है। इसी प्रकार महिला स्व-सहायता समूह के कर्ज भी माफ होगा। बालवाडियों में प्री-प्राइमरी स्कूल संचालित होंगे। तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को शीर्ध तोहफा मिल सकता है।

उन्हें क्रमोन्नति, पदोन्नति के साथ 4 स्तरीय वेतनमान लागू होगा। सरकार की एक और महत्वपूर्ण घोषणा में पूर्ण शराबबंदी भी लागू होगा। बस्तर-सरगुजा जैसे जिलों में ग्राम सभा को अधिकार मिल सकता है।

यह भी देखे: संस्कृत विद्यामंडलम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गणेश कौशिक नहीं रहे…मुख्यमंत्री ने गहरा दु:ख व्यक्त किया… 

Back to top button
close