290 रुपये के इस शेयर से निवेशकों की हुई छप्परफाड़ कमाई… आशीष कचौलिया ने भी खेला बड़ा दांव…

नई दिल्ली: शेयर बाजार के बड़े प्लेयर्स हमेशा कुछ बड़ी प्लानिंग के हिसाब से ही कहीं निवेश किया करते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग शेयर बाजार में मौजूद हैं जो इनके फैसलों पर नजर बनाए रखते हैं।
ऐसे ही एक शेयर बाजार के बड़े खिलाड़ी आशीष कचौलिया ने अपनी हिस्सेदारी 2021 में मालामाल कर देने वाले स्टॉक से घटाने का फैसला किया है। विष्णु केमिकल्स में आशीष कचौलिया ने अपनी हिस्सेदारी 4.81त्न से घटाकर 4.19 प्रतिशत कर दिया है। बता दें, इस स्टॉक ने 2021 में तगड़ा रिटर्न दिया था। इस एक साल में इस कंपनी के शेयरों ने 450त्न रिटर्न शेयर होल्डर्स को दिया।
वित्त वर्ष 2022 के आखिरी तिमाही में आशीष कचौलिया के पास विष्णु केमिकल्स के 5 लाख शेयर थे। यानी करीब 4.19त्न की हिस्सेदारी आशीष कचौलिया के पास थी। जबकि अक्तूबर से दिसंबर तक की तिमाही में उनके पास कंपनी के 5.75 लाख शेयर थे। यानी तब उनके पास कंपनी का 4.81त्न स्टॉक था। यानी पिछली तिमाही में उन्होंने 0.62 हिस्सेदारी घटाई है।