
रायपुर। हाउसिंग बोर्ड कॉॅलोनी बोरियाकला मुजगहन में युवती को डरा धमका कर पेंईग गेस्ट द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है। हाउसिंग बोर्ड कॉॅलोनी बोरियाकला मुजगहन में एस.जॉन चाको पेंईग गेस्ट के रूप में रह रहा था।
बुधवार को उसने कॉलोनी की एक युवती को घर में अकेला देखकर वहां पहुंच गया और युवती को डरा धमका कर जबरन उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़त युवती ने घटना की रिपोर्ट मुजगहन थाने में दर्ज कराई। पुुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
यह भी देखें : VIDEO: टारगेट पूरा न कर पाने पर ऐसी सजा…कंपनी की हरकत से हर कोई रह गए हैरान…