शिक्षाकर्मियों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने अपनाया नया तरीका, लोगों को पानी पिलाकर मांग रहे जनसमर्थन

जगदलपुर। शिक्षाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराने एक नया तरीका अपनाया है। और वो तरीका है लोगों को पानी पिलाकर उनसे जनसमर्थन मांग रहे हैं। यह नजारा आज जगदलपुर में देखने को मिला जहां शिक्षाकर्मी संजय बाजार में आने-जाने वाले लोगों को पानी पिलाकर अपनी मांगों को मनवाने आमजनों का सहयोग मांगा। इस दौरान राहगीरों ने भी शिक्षाकर्मियों की मांग को जायज बताते शीघ्र अतिशीघ्र पदोन्नति आदेश जारी कर राहत देने की बात कही।
गौरतलब है कि जिला पंचायत बस्तर द्वारा सहायक शिक्षक से शिक्षक पंचायत के पदों पर अनारक्षित बिंदु की गलत व्याख्या करते हुए छग लोक सेवा पदोन्नति नियम 2003 का उल्लंघन करने का आरोप आंदोलनकारी शिक्षाकर्मियों ने लगाया।
आरक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि ऐसे प्रदर्शन के बाद जिला पंचायत-प्रशासन और शासन विसंगति को दूर कर 21 मई 2017 को जारी पदोन्नति सूची को निरस्त अथवा संशोधन कर नई पदोन्नति सूची जारी करें। नई सूची छग लोक सेवा पदोन्नति 2003 नियम 5 एक-दो वरिष्ठता सह योग्यता के आधार पर एससी-एसटी शिक्षक संवर्ग को अनारक्षित बिंदु पर शामिल करने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में जिले के सभी ब्लाक के आरक्षित शिक्षक संवर्ग मौजूद थे। जिसमें उप प्रांताध्यक्ष एमके राना, महामंत्री पांडू वट्टी, हीरा बघेल, गौतम रात्रे, उमाकांत नेताम, देवराज खुटे, कमलनाग समेत अन्य शिक्षाकर्मी शामिल थे।
यहाँ भी देखे – VIDEO: 4 साल की बच्ची का अपनी टीचर के साथ डांस देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे