वायरल

VIDEO: 4 साल की बच्ची का अपनी टीचर के साथ डांस देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे

आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह स्टारर फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को दर्शकों द्वारा जमकर सराहा गया। लव रंजन की इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसका म्यूजिक भी काफी पसंद किया गया। यो यो हनी सिंह के गानों के साथ फिल्म में जैक नाइट और जैस्मीन वालिया का गाना Bom Diggy Diggy दर्शकों की जुबान पर चढ़ा. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 4 साल की बच्ची अपनी टीचर के साथ इस गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो डांस और कोरियोग्राफर निकिता कुमार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है, जिसमें वह अपनी स्टूडेंट वियोना के साथ डांस कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले 5 महीनों से निकिता बच्ची को ट्रेनिंग दे रही हैं. वीडियो देख आप वियोना से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। निकिता ने यह वीडियो 23 अप्रैल को पोस्ट किया है।

यहाँ भी देखे – कभी टांगा चलाया तो कभी चाय बेचा, फिर असुमल थाउमल हरपलानी कैसे बन गया आसाराम बापू, पढ़ें पूरी खबर

Back to top button
close