छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : बिगड़ा मौसम का मिजाज… राजधानी में तेज बारिश…24 घंटे तक रहेगा असर…कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना…VIDEO

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के साथ ही मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है। आज सुबह से आसमान पर छाए बादल दोपहर होते-होते हल्की बूंदाबांदी में तब्दील हो गए तो देखते ही देखते भारी बारिश होने लगी।



अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक मौसम का असर ऐसे ही रहने वाली है। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इधर, छत्तीसगढ़ में इस समय पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।


WP-GROUP

इधर राज्य के कई इलाकों में बेमौसम बारिश की भी सूचना है। राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आज बेमेतरा, कवर्धा और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई है। इधर प्रदेश में इस समय पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

प्रदेश के मौसम में अचानक आए बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जता दी है। मौसम में आए अचानक बदलाव, बेमौसम बारिश ने प्रदेश के वनांचल और पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान को काफी गिरा दिया है।



अंबिकापुर, पेण्ड्रा, बस्तर, जशपुर जैसे इलाकों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान का ग्राफ नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने निकट भविष्य में बेमौसम बारिश की संभावना भी जता दी है।

इधर कवर्धा, बेमेतरा में हुई बेमौसम बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। कल बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की सूचना मिली थी। इधर कवर्धा के वनांचल क्षेत्रों में ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ओलावृष्टि से जहां फसलों को नुकसान हो रहा है तो वहीं कड़ाके की ठंड ने अब लोगों को बेहाल कर दिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़ : डोंगरगढ़ में भारी बारिश… माँ बमलेश्वरी दर्शन करने गए श्रद्धालु बीच रास्ते में फंसे…

Back to top button
close